‘सुंदर को कौन रिप्लेस करेगा फिर’, दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने पर BCCI ट्रोल
BCCI: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. चाहर के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है. जैसे ही सेलेक्टर्स ने सुंदर को चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप चुना सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बीसीसीआई को किया ट्रोल
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. इसके बाद अब उन्हें चोट के कारण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. वहीं सेलेक्टर्स ने चाहर के जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. चाहर के रिप्लेसमेंट के एलान के बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को ट्रोल करते हुए यूजर्स ने कहा कि सुंदर को कौन रिप्लेस करेगा. बंदा एक मैच खेलेगा और फिर इंजर्ड. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि एक और शीशे की बॉडी वाला प्लेयर.
आपको बता दें की भारतीय टीम में इस वक्त कई खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं. भारत के स्टार तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. वहीं दीपक चाहर टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौजूद है. ऐसे में उनका चोटिल होना वर्ल्ड कप टीम के लिए भी बड़ी परेशानी बन सकता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और तबरेज़ शम्सी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

