BCCI On Umesh Yadav Father Death: गुरूवार के दिन भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन हो गया, वह 74 साल के थे. इसके अलावा वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. साथ ही उनका नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. फिलहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. उमेश यादव सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अब बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बीसीसीआई ने क्रिकेटर उमेश यादव के पिता तिलक यादव के निधन पर शोक जाहिर किया है.
बीसीसीआई ने किया ट्वीट कर दी श्रद्धाजंलि
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारी संवेदनाए उमेश यादव के परिवार के साथ है. हम इस दुख की घड़ी में उमेश यादव की फैमली के साथ खड़े हैं. बहरहाल, बीसीसीआई का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, उमेश यादव के पिता उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले के पोकरभिंडा गांव के रहने वाले थे. इसके बाद वेस्टर्न कोल फील्ड्स में नौकरी की वजह से वह नागपुर जिले के खापरखेडा में परिवार के साथ बस गए. उमेश के अलावा तिलक यादव के 2 और बेटे कमलेश और रमेश के साथ 1 बेटी भी है. उमेश के पिता का अंतिम संस्कार नागपुर जिले कोलार नदी घाट पर संपन्न हुआ.
ऐसा रहा है उमेश यादव का करियर
उमेश यादव के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 54 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उमेश यादन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेला था. वहीं, इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में 165 विकेट, वनडे में 106 और टी20 में 12 विकेट अपने नाम किया है. बहरहाल, उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें-