नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वाइस प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की जीत को लेकर ट्वीट किया है. ट्वीट के बाद राजीव शुक्ला को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.


दरअसल, राजीव शुक्ला भारतीय टीम की जीत को खिलाड़ियों के धर्म से जोड़ते हुए ट्वीट किया. शुक्ला ने ट्वीट में लिखा ''ऋषभ पंत-हिन्दू,सिराज- मुसलमान, शुभमन गिल-सिख, वाशिंगटन सुन्दर-ईसाई. इन सब ने मिलकर भारत को जीत दिलाई..!ये दोनो मैसेजे मेरे किसी मित्र ने मुझे भेजे है. आप की क्या राय है.''





इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने एक फोटो के साथ ट्वीट किया. इसमें लिखा था कि एक हिन्दू और दूसरा मुसलमान. दोनों इस बात से खुश हैं कि भारत जीत गया. अगर यही बात देश की जनता को समझ में आ जाए कट्टर मुस्लिम और हिन्दू धर्म के नाम पर चल रही कुछ पार्टियों की राजनीति ही समाप्त हो जाए.


यूजर्स ने कहा , हमें तो सभी खिलाड़ी भारतीय दिखे
इन ट्वीट के बाद यूजर्स शुक्ला को ट्रोल करने लगे. एक यूजर्स ने कहा, हमको केवल भारतीय दिखे हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा श्रीमान, खेल को तो छोड़ देते, इस में भी आप राजनीति कर रहे है. कुछ तो शर्म करो! एक अन्य यूजर ने वाशिंगटन सुंदर को हिन्दू बताते हुए बीसीसीआई में होने के बावजूद व्हासऐप मैसेज को पोस्ट करने के लिए आलोचना की.











यह भी पढ़ें-


IPL 2021: KKR के कुलदीप यादव को रिटेन करने से हैरान हैं गौतम गंभीर, जानिए क्या है कारण


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चारों पिचों को ICC ने दी 'हाई रेटिंग'