Rajiv Shukla Mother Death: बीसीसीआई वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला की मां का निधन हो गया है. राजीव शुक्ला की मां ने तकरीबन 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से गैंग्रीन से बीमार थीं. बहरहाल, आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. राजीव शुक्ला की मां के निधन की खबर से क्रिकेट में सन्नाटा छा गया है. दरअसल, राजीव शुक्ला लंबे वक्त से बीसीसीआई के साथ जुड़े रहे हैं. इस वक्त वह बीसीसीआई उपाध्यक्ष के तौर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


पिछले दिनों कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बीसीसीआई वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने अपने पूर्व सचिव का जन्मदिन धूमधाम से सेलीब्रेट किया. इसके अलावा शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के साथ बात-विवाद के बाद राजीव शुक्ला ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी तो मुंबई में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा था कि देश की वित्तीय राजधानी से किसी बड़ा टूर्नामेंट का फाइनल नहीं छीनना चाहिए.


'बोर्ड एक शहर को दूसरे पर प्राथमिकता नहीं दे सकता...'


जिसके बाद उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि जब महत्वपूर्ण फाइनल के आयोजन की बात आती है तो बोर्ड एक शहर को दूसरे पर प्राथमिकता नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि कोलकाता में भी 1987 विश्व कप का फाइनल हो चुका है और कोलकाता को भारत में क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. इसलिए यह फैसला नहीं किया जा सकता कि फाइनल एक विशेष शहर में ही होना चाहिए. मुंबई में कई सेमीफाइनल और फाइनल हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Dulip Samaraweera: ऑस्ट्रेलियाई ने श्रीलंकाई कोच पर लगाया 20 साल का बैन, गलती ऐसी जिसकी कोई माफी नहीं!


Afghanistan: साउथ अफ्रीका हो या ऑस्ट्रेलिया! बड़ी टीमों को हरा रहा अफगानिस्तान, एक साल में दर्ज की 5 बड़ी जीत