Rajiv Shukla on Rohit Sharma, Gambhir and Agarkar Rift: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारने के बाद टीम इंडिया के अंदर विवाद की कई खबरें सामने आईं. कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच विवाद चल रहा है. बात यहां तक आ गई थी कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं. अब इस मामले में सफाई आई है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तीनों के बीच विवाद की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. राजीव शुक्ला ने साफ किया कि ये बातें महज अफवाह हैं और टीम के अंदर सबकुछ ठीक है.
शुक्ला ने विवाद की खबरों को बताया झूठा
राजीव शुक्ला ने विवाद की खबरों को "पूरी तरह गलत" बताते हुए कहा कि रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि खेल में फॉर्म से बाहर होना स्वाभाविक है.
उन्होंने कहा, “कोच, चयनकर्ता और कप्तान के बीच कोई विवाद नहीं है. ऐसी बातें पूरी तरह गलत हैं.”
टीम चयन पर भी उठे सवाल
कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच टीम चयन को लेकर सहमति नहीं थी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि गंभीर ने चयनकर्ताओं से बात नहीं की. हालांकि, 11 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक के बाद ये सभी मतभेद सुलझ गए.
रिव्यू बैठक में शामिल हुए सभी वरिष्ठ अधिकारी
टीम इंडिया के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य न केवल टीम के हालिया प्रदर्शन की समीक्षा करना था, बल्कि भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा करना था.
यह भी पढ़ें:
Yograj Singh: कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और...