BCCI vs PCB: 2023 एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद अब तक क्या क्या हुआ?
BCCI vs PCB: 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से BCCI और PCB आमने-सामने आ गए हैं. जानिए क्या है ताजा अपडेट.
BCCI vs PCB: 2023 एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमने-सामने आ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कह दिया है कि अगर भारतीय टीम आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप और 2031 तक होने वाले अन्य इंटरनेशनल मैचों पर असर पड़ सकता है. जानिए 2023 एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद अब तक क्या क्या हुआ.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा सकती- जय शाह
बीसीसीआई की 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम अगले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 को लेकर कहा था कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल से इस बात को लेकर अनुरोध करेंगे कि एशिया कप को पाकिस्तान के अलावा कहीं और करवाया जाए. साथ ही ये भी कहा गया था कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तो टीम पाकिस्तान ट्रेवल कर सकती है, लेकिन एशिया कप के लिए टीम का पाकिस्तान ट्रेवल करना बहुत मुश्किल है.
PCB को लगा झटका, पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी
2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ जय शाह ने कहा कि अब यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत सरकार हमारी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 2023 एशिया कप के लिए तय किया गया है कि टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा.
जय शाह के बयान से बौखलाया PCB
जय शाह के बयान पर PCB ने जवाब देते हुए कहा कि अगर 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर इसका असर भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप और 2031 तक होने वाले अन्य इंटरनेशनल मैचों पर पड़ सकता है.
पीसीबी की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा गया, “पीसीबी ने अगले साल होने वाले एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू में करवाने के संबंध में एसीसी अध्यक्ष जय शाह की टिप्पणी पर हैरानी और निराश व्यक्त की है. यह बात एशियन क्रिकेट बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी सलाह मशवरे और उनके लंबे परिणाम और प्रभाव को सोचे बिना कही गई.”
प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, “एसीसी (ACC) की मीटिंग में अध्यक्षता करने के बाद, जिसमें पाकिस्तान को एसीसी बोर्ड के सदस्यों के भारी स्पोर्ट से एशिया कप मिला था. एशिया कप को स्थानांतरित करने का बयान साफ तौर पर एकतरफा दिखाई देता है. यह उस भावना के खिलाफ है, जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल बनाया गया था.
आगे कहा गया, “ऐसे बयानों में एशियन और इंटरनेशनल क्रिकेटिगं क्मयूनिटी तोड़ने का प्रभाव है और इससे साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2024-31 के चक्र में इंडिया में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा पर प्रभाव पड़ सकता है.”
आपातकालीन मीटिंग के लिए किया गया अनुरोध
आगे कहा गया, “पीसीबी को अभी तक एसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक संदेश या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. पीसीबी ने एशियन क्रिकेट से इस अहम और ज़रूरी विषय पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है.”