IND vs WI: सूर्यकुमार यादव की इस वजह से हुई टेस्ट टीम से छुट्टी, सामने आई यह अहम जानकारी
India vs West Indies: आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भी भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. सूर्या को सिर्फ अब तक एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है.
![IND vs WI: सूर्यकुमार यादव की इस वजह से हुई टेस्ट टीम से छुट्टी, सामने आई यह अहम जानकारी BCCI Want Suryakumar Yadav focus on white ball Explains Why He Is Not Test Team For West Indies Series IND vs WI: सूर्यकुमार यादव की इस वजह से हुई टेस्ट टीम से छुट्टी, सामने आई यह अहम जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/dfe83e1e00483862830e4499c2e432a11687741129904786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies, Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी तय मानी जा रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं का सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला फैंस को बिल्कुल भी समझ नहीं आया. अब बीसीसीआई की तरफ से सूर्या को टेस्ट सीरीज से बाहर करने के कारण पर जानकारी दी गई है.
इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इसके बाद सूर्या को अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में अपने दूसरे मौके का इंतजार है. WTC फाइनल में उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जरूर शामिल किया गया था. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम से उनकी छुट्टी कर दी गई, लेकिन वनडे सीरीज के लिए सूर्या टीम में अपनी जगह बनाने में जरूर कामयाब रहे.
अब बीसीसीआई के एक ऑफीशियल ने इनसाइड स्पोर्ट को दिए बयान में बताया कि यदि सूर्या टेस्ट टीम में होते तो वह हमें ऋतुराज और यशस्वी से पहले खेलते और टीम चाहती थी कि किसी नए खिलाड़ी को आजमाया जाए. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि सूर्या हमारी टेस्ट योजना से बाहर हो गए हैं. वह हमारे लिए आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए काफी अहम खिलाड़ी हैं. हम चाहते हैं कि वह अभी सिर्फ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर ध्यान लगाए. समय आने पर उन्हें टेस्ट में फिर से मौका मिलेगा.
सूर्यकुमार की उम्र भी टेस्ट से बाहर होने का बनी बड़ा कारण
भारतीय टीम का ध्यान अब अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने पर है. इसी को लेकर BCCI ऑफीशियल ने अपने बयान में आगे कहा कि देखिए सूर्या मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन इसके साथ ही वह 32 साल के भी हो गए हैं. इस वजह से हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी होंगी. इसी कारण हमें यशस्वी और ऋतुराज जैसे खिलाड़ियों की तरफ देखना पड़ा. यह दोनों ही यदि खुद को साबित करने में कामयाब होते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छी बात होगी.
यह भी पढ़ें...
Watch: क्रिस गेल ने रोनाल्डो को किया कॉपी तो देखें युवराज सिंह ने क्या दिया रिएक्शन, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)