नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से प्रशासकों की समिति (सीओए) ने एक खास मांग कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त सीओए चाहती है कि 14 जून को होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में कोहली टीम की कप्तनी करें.


आपको बता दें कि कोहली जून महीने में ही इंग्लैंड रवाना होने वाले थे. कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि वहां के कंडिशन में वे कुछ वक्त बिता सके लेकिन सीओए की इस मांग के बाद कोहली को या तो काउंटी क्रिकेट को छोड़ना पड़ेगा या फिर उन्हें अपने शेड्यूल में बदलवा करना होगा.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई का मानना है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी, ऐसे में कोहली भारत की कप्तानी नहीं करते हैं तो यह मेहमान टीम के अपमान के बराबर होगा और इससे एक गलत संदेश भी जाएगा.


भारतीय टीम आईपीएल के बाद इग्लैंड दौरे पर जाएगी. इंग्लैंड में भारतीय टीम को पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है. ऐसे में भारतीय कप्तान चाहते हैं कि सीरीज शुरु होने से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर वहां के कंडिशन में खुद को डालें.


भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पहले ही इग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.