जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत आ चुके हैं. अभिनंदन इस्लामाबाद से लाहौर होते हुए अटारी वाघा बार्डर पर पहुंचे हैं. देश भर में उनकी वापसी से खुशी की लहर दौड़ गई है. खुद विंग कमांडर अभिनंदन ने वतन वापसी के साथ ही कहा कि उन्हें वतन आकर अच्छा लग रहा है.


इस मौके पर देशभर में खुशी की लहर है, वहीं बीसीसीआई ने भी इस मौके पर अभिनंदन की वापसी की स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ' #WelcomeHomeAbhinandan तुमने आसमानों पर राज़ किया और हमारे दिलों पर भी. आपकी हिम्मत और गरिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी.' 






इसक ट्वीट के साथ ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया भी लिखा, जिससे उसने ये संदेश देने की कोशिश की कि ये मैसेज भारतीय टीम की तरफ से है. 


वहीं साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीर भी साझा कि जिसपर विंग कमांडर अभिनंदन लिखा गया और इसे नंबर 1 दिया गया. 


अभिनंदन को रिसीव करने के लिए वाघा बॉर्डर पर कई अधिकारी पहुंचे, सेना की 4 गाड़ियां भी वाघा बॉर्डर पर पहुंची. जिसके बाद पाकिस्तान के आधिकारियों ने सभी कागज़ी कार्रवाई पूरी कर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया.


पहली तस्वीर में अभिनंदन के चेहरे पर मुस्कान और शारीरिक रूप से फिट नज़र आ रहे हैं. हालांकि अभी उनका मेडिकल होना बाकी है. क्योंकि उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान है. इस मौके पर अभिनंदन का परिवार भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद रहा.


अभिनंदन पाकिस्तान से वापस आने के बाद अब पहले अमृतसर जाएंगे. इसके बाद वह वायुसेना के विमान से दिल्ली आएंगे.


भारतीय विंग कमांडर गलती से एलओसी पार कर गए थे. जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान ने अपने कब्ज़े में ले लिया था. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिन एलान किया कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं.