Test Captain of Team India: विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह लेने वाले उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी है. इसमें कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं तो कुछ युवा क्रिकेटर भी हैं. इन सब के बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लगभग तय कर दिया है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जा सकता है.


BCCI के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड ने रेड बॉल क्रिकेट के लिए अपना अगला कप्तान चुन लिया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज से पहले कप्तान के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक BCCI अधिकारी ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था और अब उन्हें प्रमोट कर टीम का कप्तान बनाया जाएगा. इसकी घोषणा जल्द ही होगी.'


Jay Shah on IPL 2022: IPL की शुरुआत मार्च में तय, भारत में होंगे मैच या नहीं? इस पर मेगा ऑक्शन से पहले आएगा फैसला


BCCI अधिकारी ने यह भी कहा कि अतिरिक्त बोझ को झेलने के लिए रोहित को अपनी फिटनेस पर भी अतिरिक्त काम करना होगा. उन्होंने कहा, 'रोहित पर काम का बोझ बढ़ेगा. उन्हें खुद को फुर्तीला और फिट रखने की जरूरत है. मुझे लगता है कि चयनकर्ता उनसे इस बारे में भी बात करेंगे. उन्हें अपनी फिटनेस पर अतिरिक्त काम करना होगा.


रिपोर्ट में BCCI अधिकारी ने रोहित के बाद भविष्य के कप्तान को तैयार करने की बोर्ड की योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह सभी भविष्य के कप्तान हो सकते हैं. सिलेक्टर्स इनमें से किसी एक को उप कप्तान की भी जिम्मेदारी देंगे. इन्हें भविष्य में कप्तानी के लिए सही तरह से तैयार करने के लिए सिलेक्टर्स ऐसा फैसला लेना चाहेंगे.'


IPL 2022: इस साल नहीं दिखेंगे ये तीन दिग्गज, किसी ने सर्जरी तो किसी ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए टूर्नामेंट से बनाई दूरी


अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 25 फरवरी से शुरू होगी. रोहित शर्मा अगर टेस्ट टीम के कप्तान चुने जाते हैं तो पूर्णकालिक कप्तान के रुप में यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी.