Deepak Chahar & Mohammad Chahar: भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ा झटका लगा. दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा तेज हैं कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट कौन होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है. जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम फिलहाल सबसे आगे चल रहा है.
मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का NCA में फिटनेस टेस्ट
दरअसल, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर दोनों गेंदबाजों के साथ फिटनेस की समस्या रही है. हालांकि, मोहम्मद शमी ने चोट के बाद वापसी की थी, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद फिर से बाहर होना पड़ा था. अब रविवार को मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट होगा. दोनों खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे चुना जाएगा.
12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे चाहर और शमी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का चयन T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं किया गया. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले दीपक चाहर को पीठ में चोट लग गई थी. इस वजह से उन्हें बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वह उस सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें-