BCCI जल्द कर सकता है नई चयन समिति का एलान, रोहित के टी20 कप्तानी को लेकर नए साल में होगा फैसला
BCCI जल्द नई चयन समिति का एलान कर सकती है. वहीं रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है.
BCCI New Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द नई चयन समिति का एलान कर सकता है. बोर्ड न्यूजीलैंड सीरीज के पहले जल्द से जल्द सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू कराना चाह रहा है. वहीं रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी को लेकर भी फैसला नए साल में ही किया जाएगा. हालांकि न्यूजीलैंड दौरे से पहले अगर बोर्ड को नई चयन समिति का गठन करना चाहती है तो इसके लिए अभी 15 दिन का समय है. हालांकि कम समय को देखकर बोर्ड फिलहाल इसे लेकर दुविधा में है. संभव यह भी है कि बोर्ड चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पुरानी चयन समिति को ही टीम का एलान करने को कह सकती है.
जल्द होगा नए चयन समिति का एलान
वहीं चयन समिति के एलान को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को कहा कि ‘इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगले हफ्ते यानि जनवरी तक शुरू हो जाएंगे. हमें जितने आवेदन मिले हैं उसमें कम से कम 10 दिन का समय लगेगा. वहीं हम क्रिसमस के बाद चेतन शर्मा और उनकी टीम से बात करेंगे कि क्या उनके लिए दोनों टीमों की घोषणा करना संभव है’.
बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि ‘चयनकर्ताओं का नया सेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज से पहले आएगा. ऑक्शन के कारण इस प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है पर हम इसे तेजी से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं जहां टी20 कप्तानी की बात करें तो यह बड़े फैसले हैं और फैसला लेने से पहले इस पर विस्तार पूर्व विचार-विमर्श की जरूरत है. इस पर जल्दबाजी में फैसला नहीं हो सकता है’.
वेंकटेश प्रसाद बन सकते हैं नए अध्यक्ष
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि ‘नई सलेक्शन कमिटी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वेंकटेश प्रसाद सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने इस पद के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. पर वेंकटेश को नया चीफ सलेक्शन कमिटी के रूप में सभी से विश्वासमत मिलने की संभावना है’.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: लखनऊ के रेलवे क्लर्क उपेंद्र यादव का सपना हुआ पूरा, आईपीएल में करेंगे ड्रीम डेब्यू