BCCI पेंशन से जुड़े नियमों में जल्द करेगा बदलाव, इन खिलाड़ियों को होगा फायदा
बीसीसीआई जल्द ही पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव के लिए एक प्रस्ताव लेकर आएगा. इस प्रस्ताव से 25 से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को फायदा होने की उम्मीद है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए तोहफा लाने की तैयारी कर रहा है. बीसीसीआई अपने पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन से जुड़े प्रस्ताव को पास करने की तैयारी में है. इस प्रस्ताव से पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव होगा और इसका फायदा 25 से कम फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा.
आईसीए लंबे समय से बीसीसीआई के सामने पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन देने की मांग कर रहा है. इन मांगों में 25 से कम प्रथम श्रेणी मैच खेल खेलने वाले पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन के अलावा पूर्व क्रिकेटरों की विधवाओं और महिला घरेलू क्रिकेटरों के लिए पेंशन शामिल है.
बीसीसीआई ने अब इस मामले में प्रस्ताव लाने का वादा किया है. पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन में संशोधन के बारे में पूछे जाने पर गायकवाड़ ने कहा, ''पिछली बैठक में इस पर चर्चा हुई थी. सौरव गांगुली ने आश्वासन दिया है कि वह अगली बैठक में एक प्रस्ताव लेकर आएंगे.''
पेंशन से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
नए प्रस्ताव के बाद पेंशन को लेकर बने नियमों में बदलाव होगा. उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ पेंशन में बढ़ोतरी के बारे में नहीं है. इसमें पूर्व खिलाड़ियों की विधवाओं के लिए पेंशन का जिक्र होगा. फिलहाल प्रथम श्रेणी के 25 मैच खेलने वालों को पेंशन का लाभ मिलता है लेकिन यह धीरे-धीरे घटकर 10 पर आ जाएगा.''
बीसीसीआई ने सोमवार को घोषणा की कि कोविड-19 से प्रभावित 2020-21 सत्र के मुआवजे के रूप में खिलाड़ियों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का एलान भी किया है. आईसीए की तरफ से बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया गया है.
CSK Vs RCB: धोनी ने पिच देखकर बदला अपना फैसला, जडेजा के स्पैल को बताया गेम चेंजर