World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बीच वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों का खास अंदाज में सम्मान किया जाएगा. अब तक के चैंपियन कप्तानों को स्पेशल ब्लेजर से नवाजा जाएगा. यह सम्मान समारोह फाइनल मुकाबले में पहली पारी के खत्म होने के बाद किया जाएगा. इस इवेंट के लिए एमएस धोनी, कपिल देव, रिकी पोंटिंग, क्लाइव लॉयड, एलन बोर्डर, ईयोन मोर्गन और अर्जुन रणतुंगा स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.


BCCI ने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस इवेंट में कप्तानों को ब्लेजर से नवाजे जाने से पहले उनकी कुछ शॉर्ट वीडियो क्लीप भी स्टेडियम की स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. इनमें उनकी टीम का चैंपियन बनने का सफर होगा. इस दौरान सभी कप्तानों से छोटे-छोटे सवाल जवाब भी किए जाएंगे.


ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा करेंगी परफॉर्म
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 19 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा और दो बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा. इससे पहले यहां ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा का स्टेज परफॉर्मेंस भी आयोजित किया जाएगा. इस दौरान एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एयर शो भी करेगी. इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए देश की कई बड़ी शख्सियतें स्टेडियम में मौजूद रहेंगी.






भारत और ऑस्ट्रेलिया में है टक्कर
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. टीम इंडिया जहां इस वर्ल्ड कप के अपने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार 8 मैच जीतकर चैंपियन बनने के अंतिम पड़ाव पर आई है. दोनों ही टीमें बराबरी की हैं और मुकाबला बेहद रोमांचक होने के आसार हैं.


यह भी पढ़ें...


Dua Lipa: दुआ लीपा के आने की आहट से और बढ़ गई वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की सरगर्मी, जानें कौन है ये लड़की