बता दें कि रायडू को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और आल राउंडर विजय शंकर को उन पर तरजीह दी गयी. इसके बाद रायडू ने ट्वीट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिये उन्होंने थ्री डी चश्मे आर्डर कर दिया है.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शंकर के चयन को सही ठहराने के लिये उनकी ट्रिपल डाइमेंशन का हवाला दिया था. उसके एक दिन बाद ही थ्री डी का जिक्र आया.
बीसीसीआई ने इसका संज्ञान ले लिया है, लेकिन इसमें चयन नीति की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की गयी है. इसलिये BCCI इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''रायुडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है. लेकिन इस समय भावनायें काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं. निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिये कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए.''0
रायडू पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन असफलताओं के बाद विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गये.