BCCI के अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, विदेश यात्रा के लिए मिलेंगे हर रोज 82 हजार रुपये!
बीसीसीआई ने अध्यक्ष समेत अपने आला अधिकारियों के दैनिक भत्ते में इजाफा किया है. अब विदेश यात्रा के दौरान बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को फर्स्ट क्लास हवाई टिकट के अलावा एक डॉलर प्रतिदिन दिए जाएंगे.
Perks of BCCI Honorary Job: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आला अधिकारियों को सौगात दी है. अब बीसीसीआई ने अध्यक्ष समेत सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त अध्यक्ष को विदेश यात्रा के दौरान प्रतिदिन हजारों रुपये देने का एलान किया है. इसके अलावा बोर्ड इन आला अधिकारियों को फर्स्ट क्लास हवाई यात्रा का टिकट भी मुहैया कराएगा. विदेश यात्रा पर जाने वाले इन बीसीसीआई अधिकारियों को बोर्ड प्रतिदिन एक हजार अमेरिकी डॉलर देगा. बीसीसीआई अधिकारियों को दिया जाने वाला यह भत्ता अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा.
प्रतिदिन मिलेंगे 82 हजार रुपये
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'बीसीसीआई के आला अधिकारियों जैसे बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त अध्यक्ष को विदेशी दौरों पर जाने पर बोर्ड की तरफ से अब प्रतिदिन 82000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. ये अधिकारी अब फ्लाइट में सिर्फ प्रथम श्रेणी में यात्रा करेंगे. रविवार को बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों को दिए जाने वाले भत्ते में वृद्धि को पेश किया गया था. जो अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा'. दैनिक भत्ता सात साल से अधिक समय के बाद संशोधित किया गया है. इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड के अधिकारियों को विदेशी दौरों पर प्रतिदिन 750 अमेरिकी डॉलर दिए जाते थे.
आईपीएल अध्यक्ष को भी मिलेंगी सुविधाएं
रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव सहित अन्य अधिकारियों को देश में होने वाली मीटिेंग में शामिल होने के लिए बिजनेस क्लास की यात्रा के अलावा प्रतिदिन 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं ऑफिस वर्क के लिए जाने पर इन अधिकारियों को प्रतिदिन 30 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा ये अधिकारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सूट रूम बुक कर सकते हैं. आईपीएल के अध्यक्ष को भी इसी कैटेगरी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: