Asia Cup 2023: एशिया कप 2022 यूएई में खेला गया था. हालांकि, इस एशिया कप को श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन वहां के हालातों को मध्य नज़र रखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया. अब साल 2023 में होने वाले एशिया कप को लेकर कहा जा रहा है कि यह पाकिस्तान में कराया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा करना मुश्किल होगा, क्योंकि भारतीय सरकार इस बात की इजाज़त नहीं देगी.


बीसीसीआई ने एसीसी से किया अनुरोध


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से 2023 में होने वाले एशिया कप को अनुरोध करते हुए कहा है कि इसका अगला संस्करण पाकिस्तान में न करवाया जाए. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, “फिलहाल, पाकिस्तान का दौरा करना समीकरण से पूरी तरह बाहर है. सरकार हमें सिर्फ आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तना ट्रेवल करने की इजाज़त देगी. ऐसे में एशिया कप के लिए पाकिस्तान ट्रेलव करना संभव नहीं दिखाई दे रहा है. हम पहले से ही इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि अगर एशिया कप के लिए वेन्यू में बदलाव संभव हों. हम एसीसी ने इस बात को लेकर अनुरोध करेंगे.”


साल 2008 से नहीं हुआ पाकिस्तान का दौरा


भारतीय टीम 2008 एशिया कप के लिए आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इसके बाद 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद दोनों देशों के बीच आपसी रिशतें खराब हो गए थे. गौरलतब है कि साल 2027 तक दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षिय सीरीज़ भी नहीं खेली जाएगी, बीसीसीआई की तरफ से इस बात को साफ कर दिया गया है. वहीं फ्यूचर टूर प्रोगाम (FTP) में भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षिय सीरीज़ को लेकर खाली स्थान रखा गया है. बीसीसीआई इस मामले में सरकार की इजाज़त के बिना कोई फैसला नहीं लेगा


ज़रूरी है सरकार की मंज़ूरी


बीसीसीआई अधिकारी ने एशिया कप को लेकर आगे कहा, “अगर भारत सरकार हमें एसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान जाने की इजाज़त दे देती है तो ये क्रिकेट के लिहाज़ से काफी अच्छा होगा. लेकिन यहां क्रिकेट से बड़ी भी कुछ चीज़ें हैं और यह सारी चीज़ें सरकार के विवेक के उपर हैं और हमें उन्हें फॉलो करना पड़ेगा.”


ये भी पढ़ें....


T20 World Cup 2022: एक फ्रेम में नजर आए सभी 16 कप्तान, आरोन फिंच ने ली सेल्फी


Virat Kohli के फैन ने कर दी Rohit Sharma के समर्थक की हत्या, ट्विटर पर उठी पूर्व कप्तान को गिरफ्तार करने की मांग