रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एक पत्रकार से मिली धमकी पर BCCI एक्शन में आ चुकी है. BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि बोर्ड रिद्धिमान साहा के साथ हुई इस पूरी घटना के बारे में जानकारी लेगा. इसके साथ ही एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि साहा अगर लिखित शिकायत करते हैं तो संबंधित पत्रकार पर BCCI लीगल एक्शन ले सकता है.
अरुण धूमल ने कहा है, 'हम रिद्धिमान से उनके ट्वीट के बारे में बातचीत करेंगे और जानेंगे कि आखिरी पूरा मामला क्या है. हम यह जानना चाहेंगे कि क्या उन्हें धमकी दी गई थी. हम साहा से उनके ट्वीट के बैकग्राउंड और सन्दर्भ को भी जानना चाहेंगे. इसके अलावा मैं और कुछ भी नहीं कह सकता. बोर्ड सचिव (जय शाह) रिद्धिमान से इस मामले में बात करेंगे.'
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शनिवार को ट्विटर पर वाट्सएप के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. इनमें एक पत्रकार उन्हें धमकाता हुआ नजर आ रहा था. साहा को यह धमकी उस पत्रकार को कॉल बैक नहीं करने के कारण मिली थी. उनके इस ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह से लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री तक उनके सपोर्ट में उतर आए थे.
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद से ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि टीम प्रबंधन ने रिद्धिमान साहा को आगे मौका न देने का मन बना लिया है. इसके बाद साहा ने रणजी टीम से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इस मुद्दे पर एक पत्रकार उनका इंटरव्यू करना चाहता था. पत्रकार ने उन्हें मैसेज भी किया और कॉल भी किया लेकिन साहा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पत्रकार ने वाट्सएप पर ही साहा को धमकी दे डाली.
पत्रकार ने किस तरह धमकाया?
स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि पत्रकार ने उन्हें सबसे पहले इंटरव्यू के लिए मैसेज किया. इसमें लिखा है, 'आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए. यह अच्छा होगा. अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा. उन्होंने (टीम प्रबंधन) एक विकेटकीपर चुना जो सबसे बेहतर है. आपने 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे. उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं.'
इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वाट्सएप पर ही कॉल किया. जब साहा ने कॉल का रिप्लाई नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, 'आपने कॉल नहीं किया. मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता. और मैं इसे याद रखुंगा. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
रिद्धिमान का क्या रहा रिएक्शन?
रिद्धिमान ने पत्रकार को क्या जवाब दिए वह तो रिद्धिमान ही बता सकते हैं लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए मेरे इतने योगदान के बाद अब मुझे एक तथाकथित पत्रकार से इन बातों का सामना करना पड़ रहा है. पत्रकारिता अब इस ओर जा रही है.'
क्रिकेट कम्युनिटी उतरी सपोर्ट में
साहा के इस ट्वीट के बाद पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा से लेकर रुद्रप्रताप सिंह और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किए थे. सभी ने रिद्धिमान साहा से उस पत्रकार का नाम बताने का अनुरोध किया. इन क्रिकेटर्स ने BCCI से भी इस मामले में दखल देने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें..
Pakistan Cricket Board का ऐलान, अब PSL में James Faulkner को कभी नहीं खिलाएंगे, यह है पूरी कहानी