Anil Kumble Birthday: 'जंबो' के बर्थडे पर BCCI ने दी खास बधाई, पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट वाले स्पेल का वीडियो किया पोस्ट
Anil Kumble 51st Birthday: भारत के महान लेग स्पिनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का आज 51वां जन्मदिन हैं. बीसीसीआई ने इस मौके पर कुंबले को बेहद ही खास अंदाज में बधाई दी है.
BCCI on Anil Kumble 51st Birthday: 'जंबो' (Jumbo) के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान लेग स्पिनर और टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच (Coach) अनिल कुंबले (Anil Kumble) का आज 51वां जन्मदिन हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इस मौके पर कुंबले को बेहद ही खास अंदाज में बधाई दी है. बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कुंबले के एक पारी में 10 विकेट वाले एतिहासिक स्पेल का वीडियो पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. कुंबले ने साल 1999 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में ये कारनामा किया था. बता दें कि दुनिया में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे. सबसे पहले साल 1956 में इंग्लैंड के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जिम लेकर (Jim Laker) ने ये कारनामा किया था.
बीसीसीआई ने ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "403 इंटरनेशनल मैच, 956 इंटरनेशनल विकेट. टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं. आइए आज एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ उनके 10 विकेट वाले इस खास स्पेल का लुत्फ उठाते हैं."
युवराज सिंह ने भी कुंबले को दी बधाई
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी कुंबले को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया. उन्होंने कुंबले के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "नाम से भी जंबो, और पहचान से भी जंबो, अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. आप एक बेहद ही शानदार स्पोर्ट्समैन, मेरे सीनियर और एक बेहतरीन इंसान हैं. उम्मीद करता हूं कि ये साल आपके लिए ढेर सारी ख़ुशियां और सफलता लाएगा. आपकी सेहत हमेशा अच्छी बनी रहे. आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं."
इसके जवाब में कुंबले ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, "युवी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद."
कोटला के मैदान पर कुंबले ने रचा था इतिहास
महान अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फ़िरोज शाह कोटला मैदान पर दस विकेट लेने का ये कारनामा कर इतिहास रच दिया था. टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत ने पाकिस्तान को 420 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 101 रन स्कोर कर लिए थे और वो मजबूती के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ता नजर आ रहा था. हालांकि इसके बाद गेंदबाजी करने आए कुंबले ने पाकिस्तान की पारी कमर तोड़ दी और सभी 10 विकेट अपने नाम कर भारत को इस मैच में जीत दिलाई. उन्हें इस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
जिम लेकर के नाम हैं एक मैच में 19 विकेट का रिकॉर्ड
सबसे पहले साल 1956 में इंग्लैंड के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जिम लेकर (Jim Laker) ने ये कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में जिम लेकर ने दूसरी पारी में दस विकेट अपने नाम किए थे. यहीं नहीं उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी नौ विकेट अपने नाम किए थे. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है. जिम लेकर के इस खास प्रदर्शन के लिए इस मैच को 'लेकर्स मैच' (Laker's Match) के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें