IND vs NZ: उमरान मलिक के लिए बर्थडे पोस्ट कर घिर गया BCCI, फैंस ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर लगाई लताड़
IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई.
![IND vs NZ: उमरान मलिक के लिए बर्थडे पोस्ट कर घिर गया BCCI, फैंस ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर लगाई लताड़ BCCI Wishes Umarn Malik Birhtday Fans ask questions about Umran non selection in IND vs NZ 3rd T20I IND vs NZ: उमरान मलिक के लिए बर्थडे पोस्ट कर घिर गया BCCI, फैंस ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर लगाई लताड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/793981a511cbffe605a87359d1458aaa1669106480632300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umran Malik's Birthday: उमरान मलिक (Umran Malik) का आज जन्मदिन है. वह 23 वर्ष के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मौके पर उनके लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट की है. हालांकि इस पोस्ट को लेकर फैंस BCCI पर जमकर भड़क रहे हैं. फैंस का यह गुस्सा भारत-न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी20 में उमरान मलिक को जगह नहीं दिए जाने को लेकर उतर रहा है.
BCCI ने उमरान मलिक के फोटो के साथ अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'टीम इंडिया के युवा पेस सेंसेशन उमरान मलिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इस ट्वीट पर फैंस BCCI को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. किसी ने पूछा है कि इन्हें मौका कब देंगे? तो कोई लिख रहा है कि क्यों युवा खिलाड़ी का टैलेंट बर्बाद कर रहे हो.
Aise hin barbaad karoge kya iska talent..jaise Shikhar Dhawan ko select nahi kiye because of third class kl Rahul Shikhar Dhawan has not been selected...what a politics
— Tanmay Abhishek Nayak 🇮🇳 (@abhisek_tanmay) November 22, 2022
ooh bhai isko team ma Select Karo yaar 🥲
— SAMI KHAN (@Insafians009) November 22, 2022
it's time @BCCI give equal opportunity to youngsters for T20 rather than burning talent out on the bench while hoping and waiting for the big names to perform as was the case with the two recent wc n Asia cup selection!While pak played a young afridi @18yrs for the WC 21
— Anil Kumar (@AnilKum97289726) November 22, 2022
Kilaye to ho nhi use jab apki scheme me mohammad siraj h to aapne shami ki jagah use kyu nhi khilaya , ab achanak se aap siraj ko le aye jab md siraj wc khilana hi nhi h to nye bowlers ko kyu nhi khilate
— vinda (@vindaT83317288) November 22, 2022
IPL 2022 में किया था दमदार प्रदर्शन
श्रीनगर के उमरान मलिक ने इस साल IPL में जमकर धमाल मचाया था. अपनी तेज गेंदबाजों से उन्होंने विपक्षी टीमों की जमकर खबर ली थी. वह IPL 2022 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. 14 मैचों में उमरान ने 444 रन देकर 22 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 20.18 और इकोनॉमी रेट 9.03 रहा था. इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न तो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिल सकी थी और न ही वर्तमान में खेली जा रही न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें मौका मिला है.
ऐसा है उमरान मलिका का इंटरनेशनल करियर
उमरान मलिक को अब तक केवल तीन टी20 मैच खेलना नसीब हुए हैं. हालांकि इन तीन मैचों में उमरान काफी महंगे साबित हुए हैं. इन तीन मैचों में इन्होंने महज 9 ओवर में 112 रन लुटाए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 56 और इकोनॉमी रेट 12.44 रहा है. उन्हें केवल दो विकेट मिले हैं.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)