Umran Malik's Birthday: उमरान मलिक (Umran Malik) का आज जन्मदिन है. वह 23 वर्ष के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मौके पर उनके लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट की है. हालांकि इस पोस्ट को लेकर फैंस BCCI पर जमकर भड़क रहे हैं. फैंस का यह गुस्सा भारत-न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी20 में उमरान मलिक को जगह नहीं दिए जाने को लेकर उतर रहा है.


BCCI ने उमरान मलिक के फोटो के साथ अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'टीम इंडिया के युवा पेस सेंसेशन उमरान मलिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इस ट्वीट पर फैंस BCCI को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. किसी ने पूछा है कि इन्हें मौका कब देंगे? तो कोई लिख रहा है कि क्यों युवा खिलाड़ी का टैलेंट बर्बाद कर रहे हो.


















IPL 2022 में किया था दमदार प्रदर्शन
श्रीनगर के उमरान मलिक ने इस साल IPL में जमकर धमाल मचाया था. अपनी तेज गेंदबाजों से उन्होंने विपक्षी टीमों की जमकर खबर ली थी. वह IPL 2022 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. 14 मैचों में उमरान ने 444 रन देकर 22 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 20.18 और इकोनॉमी रेट 9.03 रहा था. इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न तो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिल सकी थी और न ही वर्तमान में खेली जा रही न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें मौका मिला है.


ऐसा है उमरान मलिका का इंटरनेशनल करियर
उमरान मलिक को अब तक केवल तीन टी20 मैच खेलना नसीब हुए हैं. हालांकि इन तीन मैचों में उमरान काफी महंगे साबित हुए हैं. इन तीन मैचों में इन्होंने महज 9 ओवर में 112 रन लुटाए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 56 और इकोनॉमी रेट 12.44 रहा है. उन्हें केवल दो विकेट मिले हैं.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल