कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट से जुड़े आयोजन ठप पड़ गए हैं. क्रिकेट सीरीज के रद्द होने की वजह से कई बड़े देशों के क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई इस नुकसान की भरपाई के लिए एक स्पेशल प्लान पर काम कर रहा है.
दुनियाभर में क्रिकेट से जुड़े रेवेन्यू का अधिकतर हिस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आता है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईसीसी की मीटिंग में दूसरे देशों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बोर्ड नुकसान की भरपाई के लिए कोई समाधान लेकर आएगा.
अग्रेंजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोबारा क्रिकेट शुरू होने पर टीम इंडिया छोटे देशों के खिलाफ ज्यादा मैच खेलते हुए नज़र आ सकती है. हालांकि इसके साथ ही बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईसीसी के ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के 8 मैदानों पर खेलने के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया है.
अधिकारी ने कहा, ''जब ज्यादातर देशों ने यात्राओं पर बैन लगाया हुआ है तब आईसीसी कैसे सोच सकता है कि वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में 8 मैदानों पर होगा. ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में होनी वाली टेस्ट सीरीज को ही एक मैदान पर करवाना चाहता है. ऐसी स्थिति में आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 8 मैदानों का प्रबंध कैसे करेगा.''
टीम इंडिया के लिए क्रिकेट शुरू होने पर हर देश का दौरा करना तो मुमकिन नहीं है. लेकिन अपने मौजूदा कैलेंडर ईयर में इंडियन टीम कुछ और सीरीज जोड़ सकती है जिससे की कमजोर स्थिति वाले देशों को आर्थिक मदद मिले.
एक अनुमान के मुताबिक बीसीसीआई को आईपीएल से 2020-21 के सीजन में करीब 2500 करोड़ रुपये और दो देशों की सीरीज से करीब 900 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद थी.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी रमजान पर शेयर की गई तस्वीर को लेकर ट्रोल हुए