अंतिम दिन भी नहीं हुआ टीम इंडिया का ऐलान, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से नदारद रहेगा भारत?
नई दिल्ली: आज से महज़ 36 दिन बाद इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ हो जाएगा. जिसके लिए आज यानि 25 अप्रेल तक इसमें भाग लेने वाली सभी 8 टीमों को अपने खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को भेजनी थी. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को छोड़ अन्य सभी टीमों ने इसके लिए अपनी सूची जारी कर दी है.
खबरों के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इस डेडलाइन तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं करेगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी मीटिंग के बाद ही टीम घोषित करने का मन बना लिया है. इसे लेकर आईसीसी की बैठक 24 अप्रैल से 27 अप्रेल के बीच जारी है और रेवेन्यू शेयरिंग पर फैसला 27 तारीख को वोटिंग के जरिए होगा.
लेकिन 25 तारीख को टीम घोषणा करने के अंतिम दिन तक टीम का ऐलान नहीं करने वाले बीसीसीआई के इस कदम से अब ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि अगर 27 तारीख को फैसला बीसीसीआई के पक्ष में नहीं आता तो क्या मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेगी. दरअसल टीम घोषित नहीं करने के फैसले से ऐसा भी माना जा रहा है कि बोर्ड अपने इस कदम से आईसीसी पर दबाव बनाना चाहता है.
कैसे शुरू हुआ ये मामला?
2014 में जब एन. श्रीनिवासन बीसीसीआई प्रेसिडेंट थे, तब आईसीसी में "बिग थ्री" मॉडल लागू किया गया था. इस बड़े फैसले से आईसीसी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास जा रहा था. हालांकि, नवंबर 2015 में जब शशांक मनोहर आईसीसी प्रेसिडेंट बने तब से ही वो इस मॉडल को हटाना चाह रहे थे.
आखिर क्यों उठा ये पूरा विवाद?
आईसीसी के नए प्लान के मुताबिक उन्हें 'बिग थ्री'(भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) का डॉमिनेशन कम करना है और रेवेन्यू शेयर को मेंबर कंट्रीज में सही तरीके से बांटना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस फैसले के खिलाफ है. चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनज़र बीसीसीआई ने इस फैसले को जून तक टालने के लिए कहा था जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.
कब खेली जानी है ICC चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ 1 जून से होगा और इसका समापन 18 जून को होगा. टूर्नामेंट में 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए हैं. जिसमें एक ग्रुप में भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान है. वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं.
टूर्नामेंट के वार्मअप मैच 26 मई से खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला वार्मअप न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 28 मई को खेलेगी. वहीं दूसरे वार्मअप में टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से 30 मई को होनी है.
वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इसके बाद वह 8 जून को श्रीलंका से और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.