मुंबई में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी और वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारियों और प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े छह सदस्यों के इस घातक वायरस से पॉजीटिव पाये जाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 10 से 25 अप्रैल के बीच इस शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन की उम्मीद है.
कोरोना वायरस की स्थिति अगर नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो फिर इंदौर और हैदराबाद को आईपीएल के ‘स्टैंड बाई’ स्थान के रूप में रखा गया है. मुंबई को इस लीग के 10 मैचों की मेजबानी करनी है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 47,000 मामले दर्ज किये गये और वहां संभावित लॉकडाउन की स्थिति नजर आ रही है. इसके अलावा आयोजक वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारियों के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने से भी चिंतित हैं. यही नहीं प्रतियोगिता प्रबंधन दल के छह सदस्यों का टेस्ट भी पॉजीटिव आया है और उन्हें भी आइसोलशन में भेज दिया गया है.
मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जहां तक मैदानकर्मियों की बात है तो कल तब आठ पॉजीटिव मामले थे. आज दो अन्य मामले पॉजीटिव पाये गये. इससे इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गयी. सभी को घर भेज दिया गया है और वे अलग थलग रह रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘हम तैयारियों के लिये कांदिवली से मुंबई क्रिकेट संघ के दूसरे मैदानकर्मियों को ला रहे हैं. इसके अलावा बीसीसीआई के प्रतियोगिता प्रबंधन के छह से सात कर्मचारियों का परीक्षण पॉजीटिव आया है.’
इस बारे में जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बोर्ड स्थिति से चिंतित है. बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘‘देखिये, यदि लॉकडाउन होता है तो टीमें जैव सुरक्षित वातावरण में हैं और वैसे भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है. इसलिए हमें अब भी मुंबई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीद है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यदि स्थिति आपे से बाहर चली जाती है तो हैदराबाद और इंदौर को स्टैंड बाई रखा गया है.’’
मुंबई में अभी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं लेकिन इनमें कोई भी टीम वानखेड़े नहीं गयी. अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ब्रेबोर्न स्टेडियम और बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स मैदान पर अभ्यास कर रही हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई रवाना होने से पहले नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास किया था.’’
यह भी पढ़ें-
SA vs PAK: आज खेला जाएगा दूसरा वनडे, वापसी करने पर रहेंगी दक्षिण अफ्रीका की नज़रें