Steve Smith On Jofra Archer: एशेज 2023 की का पहला मैच 16 जून से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया (शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए) की ओर से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जबकि इंग्लैंड ने 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के चलते इसका हिस्सा नहीं है. आर्चर एशेज 2023 से बाहर रहेंगे. इसी बीच स्टीव स्मिथ ने आर्चर निशाना साधा है. 


दरअसल, ‘कोड क्रिकेट’ की ओर से एक ट्वीट कर लिखा गया, “इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान किया था. लेकिन आज शाम इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ के अपडेट के बाद स्टीव स्मिथ और कंपनी खिलाड़ी राहत की सांस ले सकते हैं.”


स्मिथ ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “पेरशना? मुझे याद दिलाएं जब मैं उनके द्वारा आउट किया गया था.” 






2019 एशेज में आर्चर ने लिए थे 22 विकेट, स्मिथ रहे थे हाई स्कोरर


चार साल पहले 2019 में खेली गई एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने 4 मैचों में 20.27 की औसत से 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को अपनी खतरनाक बाउंसर से घायल भी किया था. हालांकि पूरी सीरीज़ में वो स्मिथ का विकेट लेने में नाकाम रहे थे. 


वहीं स्टीव स्मिथ सीरीज़ में हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे. 2019 की एशेज सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही थी. 


एसए20 से जोफ्रा आर्चर ने की थी वापसी


बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने एसए20 लीग के ज़रिए लंबे वक़्त बाद क्रिकेट में वापसी थी. इसके बाद वो आईपीएल में भी खेलते हुए दिखे थे. हालांकि आईपीएल में वो सिर्फ पांच मैच ही खेल सके और रिहैब के लिए इंग्लैंड लौट गए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL में पहला शतक जड़ शुभमन गिल ने कायम की बादशाहत, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज़