Pakistan Team Could Become Number 1 ODI Ranking: एशिया कप के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. उससे पहले बाबर आजम की कप्तानी में खेलने वाली पाकिस्तान टीम के पास वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने का शानदार मौका है. इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर 118 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है. वहीं पाकिस्तान की टीम 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे जबकि तीसरे नंबर पर 115 रेटिंग अंकों के साथ भारतीय टीम मौजूद है.


पाकिस्तान की टीम को एशिया कप से पहले श्रीलंका में 22 अगस्त से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसमें पहले 2 मुकाबले हम्बनटोटा जबकि आखिरी मैच 26 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम यदि इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब होती है तो उसके 119 रेटिंग अंक हो जायेंगे. ऐसे में वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन को हासिल कर लेगी.


अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान एक भी मैच गंवाने पर अपनी दूसरी नंबर की पोजीशन को भी गंवा सकती है. यदि सीरीज का परिणाम 2-1 भी रहता है तो पाक टीम रैंकिंग में भारत से नीचे तीसरे स्थान पर चला जाएगा. वहीं यदि अफगानिस्तान इस सीरीज को अपने नाम करता है तो पाक टीम 111 अंकों के साथ सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. हालांकि यह काम अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है.


एशिया कप में भारत से होगा 2 सितंबर को मुकाबला


30 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. इसमें कुछ मुकाबले पाकिस्तान में जब कुछ श्रीलंका में खेले जायेंगे. भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक ही ग्रुप में शामिल हैं और दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


WC 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के साथ नज़र आए जोफ्रा आर्चर, जानें ODI वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर लेटेस्ट अपडेट