आईपीएल के बाद उसको पीछे छोड़ देना चाहिए, अश्विन को फैंस से क्यों करनी पड़ी है ये अपील
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि आईपीएल की लड़ाई को साइड में करके भारतीय टीम का समर्थन करें.
![आईपीएल के बाद उसको पीछे छोड़ देना चाहिए, अश्विन को फैंस से क्यों करनी पड़ी है ये अपील Before Asia Cup 2023 R Ashwin's appeal to the fans to keep aside their IPL fan wars and support Indian Cricket team आईपीएल के बाद उसको पीछे छोड़ देना चाहिए, अश्विन को फैंस से क्यों करनी पड़ी है ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/bf9cb1f9aff46e592cfae01e46765fe01692790047416582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Ashwin's Appeal Before Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम का ऐलान होने के बाद से ही कुछ खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं. फैंस कुछ खिलाड़ियों को टीम में ना शामिल करने को लेकर नाराज़गी भी ज़ाहिर करते हुए दिखे. अब स्पिनर अश्विन ने फैंस से एशिया कप से पहले भारतीय टीम को सपोर्ट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आईपीएल की लड़ाई को अलग रखा जाए.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ये सब आईपीएल की लड़ाई है. जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं, तब हमें सभी खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधि समझना चाहिए. एक बार आईपीएल खत्म हो जाए, उस पर कपड़ा डालिए, आगे बढ़ जाइए और एक बार खिलाड़ी भारत के लिए खेलता है, तो स्वीकार करिए कि उसने आईपीएल में अच्छा खेला है. फैंस आईपीएल के बाद भी लड़ाई में उलझ रहे हैं.”
भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, “चलिए मान लेते हैं, एक अहम रनचेज में सूर्या कोहली के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. अगर आप मुंबई इंडियंस के फैन नहीं भी हैं तो भी आप सूर्या की तारीफा करेंगे और चाहेंगे कि वो घर लेकर आएं, सही?”
टीम के सिलेक्शन पर उन्होंने कहा, “सिलेक्टर्स जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं. इंडिया जैसे बड़े देश में, जब आप स्क्वाड सिलेक्ट करते हैं, तो कुछ अहम खिलाड़ी होते हैं जो सिलेक्शन में नहीं होते हैं. इसलिए, क्योंकि आपका पंसदीदा खिलाड़ी स्क्वाड में नहीं है, तो आपको दूसरों को नीचे नहीं करना चाहिए.”
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका में खेलेगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)