England की टेस्ट टीम का कप्तान बनने से पहले बेन स्टोक्स ने रखी ये बड़ी मांग, कुछ खिलाड़ियों की चाहते हैं वापसी
Ben Stokes: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाल सकते हैं. एक रिपोर्ट में बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई है.
Broad and Anderson Return: जो रूट (Joe Root) के कप्तानी छोड़ने के बाद से इंग्लैंड की टेस्ट टीम एक भविष्य को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जो रूट के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम की कमान को संभाल सकते है. हालांकि कप्तान बनाने से पहले ही बेन स्टोक्स ने ECB के सामने कई बड़े मांगे रख दी है.
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाल सकते हैं. एक रिपोर्ट में बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई है. आईन्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक रॉब की ने स्टोक्स के साथ बैठक कर कप्तान की भूमिका को लेकर चर्चा की थी.
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि स्टोक्स को 48 घंटे के अंदर जल्द ही इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित किया जा सकता है. स्टोक्स पहले टीम में उप कप्तान के रूप में अपना पद संभाल रहे थे. स्टोक्स ने खुद हाल ही में यह घोषणा की थी कि शायद उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है और यह निर्णय इंग्लैंड के नए प्रबंध निदेशक रॉब द्वारा लिया जाएगा.
रखी ये बड़ी मांग
टीम का कप्तान बनाए जाने से पहले बेन स्टोक्स ने एक बड़ी मांग रखी है. रिपोर्ट्स के अनुसार बेन स्टोक्स एक बार फिर से टीम में जेम्स एंडरसन और ब्रॉड को चाहते हैं. बता दें कि बढ़ती हुई उम्र की वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर है. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा ब्रॉड टेस्ट में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं.
(इनपुट: एजेंसी)