IND vs AUS: ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का परिणाम तय कर सकते हैं अश्विन’, सीरीज़ से पहले रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात
Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ से पहले रवि शास्त्री ने कहा कि अश्विन इस सीरीज़ का परिणाम तय कर सकते हैं.
Ravi Shastri on Ravi Ashwin: इस साल भारत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में स्पिनर्स अहम भूमिका में दिखाई देंगे. दोनों ही टीमों के स्पिन गेंदबाज़ विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम के प्राइम स्पिनर आर अश्विन (Ravi Ashwin) को लेकर बड़ी बात कही है. रवि शास्त्री ने कहा कि इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन सीरीज़ का परिणाम तय कर सकते हैं.
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर आर अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा, “अश्विन शानदार लय में है, यह सीरीज़ का परिणाम तय कर सकता है. वह अधिक्तर परिस्थितियों में वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ हैं, लेकिन भारतीय कंडीशन में वो घातक हैं. अगर गेंद धूमना शुरू हो जाती है और सतह से मदद मिलती है तो वह अधिक्तर बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें पैदा कर देंगे.”
अश्विन को दी खास सलाह
रवि शास्त्री ने अश्विन को सलाह देते हुए कहा, “अश्विन, आपको ज़्यादा कुछ योजना बनाने की आवश्कता नहीं है. वह अपने असल प्लान पर रहें, क्योंकि वह एक अहम खिलाड़ी हैं. उसकी फॉर्म सीरीज़ तय कर सकती है. अश्विन एक पैकेज के रूप में आते हैं. वो अपको बल्लेबाज़ी में ज़रूरी रन भी दे सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “आप नहीं चहाते कि अश्विन ज़्यादा सोचें और बहुत सारी चीज़ें ट्राई करें. वो वहां रहें और पिच को बाकी काम करने दें. यह भारत में काफी होगा.”
कुलदीप को देखना चाहेंगे बतौर तीसरा स्पिनर
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “जहां तक तीसरे स्पिनर का सवाल है, तो मैं कुलदीप यादव को खेलते देखना चाहूंगा. जडेजा और अक्षर कुछ हद तक एक जैसे गेंदबाज़ हैं. कुलदीप अलग हैं. अगर आप पहले दिन टॉस हार जाते हैं, तो आपको किसी ऐसे की ज़रूरत होगी. अगर कोई पहले दिन स्पिन करा सकता है, तो वो कुलदीप हैं. अगर पिच से ज़्याद मदद नहीं मिली, तो कुलदीप खेल सकते हैं.”
ये भी पढ़ें...
VIDEO: जिमी नीशम ने हवा में लंबी छलांग लगाकर पकड़ा हैरानी भरा कैच! वीडियो देख उड़ जाएंगे होश