Rohit Sharma Press Conference: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान हिटमैन ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. साथ ही रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को लेकर बड़ा बयान दिया. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा. 


रोहित शर्मा ने कहा, "हमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को तैयार करना होगा. यशस्वी ने कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वास्तव में अच्छा खेला है. सरफराज ने निडरता के साथ खेला और जुरेल के साथ भी ऐसा ही है."


वहीं मिडिल ऑर्डर पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "कुछ चीजें बिल्कुल साफ हैं. जब हम प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हैं, तो पिछले कुछ सालों का योगदान देखते हैं कि किसने ज्यादा योगदान दिया है. हम चर्चा करते हैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में हमें क्या सही लगता है."


बांग्लादेश सीरीज को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश सीरीज हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए प्रैक्टिस नहीं है. आप जितनी बार अपने देश के लिए खेलते हो, उतनी बार काफी कुछ दांव पर लगा होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर हर मैच बेहद अहम है.


केएल राहुल के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि सबके करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. जब मैं कप्तान बना तो केएल राहुल को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहता था. हमने साफ तौर पर संकेत दिया कि हम उनसे क्या चाहते हैं? हालांकि, इसके बाद उन्होंने कई बार अच्छी पारियां खेली. साउथ अफ्रीका में शतक बनाया. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तकरीबन 80 रनों की पारी खेली.


19 सितंबर से पहला टेस्ट


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाना है. इसके बाद 27 सितंबर से दोनों टीमें कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में अंतिम ग्यारह जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा.