South Africa tour of India 2022: आईपीएल के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए अफ्रीकी टीम गुरुवार, 2 जून को भारत आएगी. इससे पहले मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उमरान की रफ्तार पर ये बोले
भारत में आने से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) के बारे में पूछे जाने पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलती आई है. मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में हम तेज गेंदबाजों का सामना कर बड़े हुए हैं. मुझे नहीं लगता कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है.
आईपीएल में प्रदर्शन पर कही ये बात
बावुमा ने उमरान मलिक को इंटरनेशनल करियर के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. आईपीएल में मलिक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, आप जितनी तैयारी कर सकते हैं, करें… हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए एक विशेष प्रतिभा हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आईपीएल प्रदर्शन को फॉलो कर सकते हैं.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.
ये भी पढ़ें...