न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जब फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था तब बेन स्टोक्स का थोड़ा बहुत कनेक्शन भारत के साथ भी था. लॉर्ड्स के मैदान पर टीम ने फाइनल मुकाबला खेला जहां टीम ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्ड कप 2019 की ट्रॉफी उठाई. इस दौरान इंग्लैंड को अंत में 2 गेंदों में तीन रन बनाने थे तभी आदिल रशीद पवेलियन लौट गए जिसके बाद बेन स्टोक्स के पास ये ऑप्शन मिला कि उन्हें 1 गेंद में 2 रन बनाने हैं.
उस दौरान बेन स्टोक्स सिर्फ बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम के बारे में सोच रहे थे. 3 साल पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम भारत के खिलाफ कुछ ऐसे ही स्थिति में थे. बेंग्लुरू में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश लाभदायक स्थिति में था और सिर्फ कुछ ही रन बनाने थे.
रहीम स्ट्राइक पर थे और और उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिससे वो जश्न मनाने लगे की उनकी टीम जीत गई लेकिन अंत में ऐसा कुछ नहीं हुआ और महेंद्र सिंह धोनी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया. स्टोक्स के लिए वो मैच आज भी एक ऐसे सीख जैसा है.
स्टोक्स ने कहा कि, उस दौरान मैने खुद से यही कहा कि हीरो बनने की कोशिश मत करो और छक्के मारने का सोचा. एक रन लो और उसे सुपर ओवर तक पहुंचाओ. बता दें कि बेन स्टोक्स की बेहतरीन पारी के दम पर ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया.