IND vs IRE Live: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को द विलेज, डबलिन (Dublin) में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. हार्दिक पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताया था. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 


कोच-कप्तान ने दिए टिप्स
सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों को टिप्स दे रहे हैं. बता दें कि राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त होने के कारण लक्ष्मण बतौर हेड कोच आयरलैंड दौरे पर गए हैं.


सूर्यकुमार यादव की वापसी
लक्ष्मण के अलावा सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली बतौर सपोर्ट स्टॉफ के रूप में आयरलैंड गए हैं. इस टीम में पंत और श्रेयस अय्यर की जगह संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है. वहीं चोट के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है.






दोनों टीमें इस प्रकार हैं



  • भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

  • आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.


टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: (26 जून 2022)

  • दूसरा टी20: (28 जून 2022)

  • समय: रात 9 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

  • स्थान: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE Weather Report: पहले टी20 में बारिश बन सकती है बाधा, जानें डबलिन में कैसा रहेगा मौसम


Ranji Trophy Final: जानिए क्यों मुंबई की दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आए यशस्वी जायसवाल, सामने आई बड़ी जानकारी