नई दिल्ली: युवराज सिंह और इशांत शर्मा के बाद शादी के इस सीजन में इंडियन क्रिकेट टीम का एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं. इसी साल वनडे और टी-20 टीम में डेब्यू करने वाले मनदीप सिंह 25 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जगदीप जसवाल के साथ जालंधर स्थित पघवाड़ा में शादी रचाएंगे.
शादी से पहले संगीत के मौके पर मनदीप बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए. इससे पहले मनदीप ने फेसबुक लाइव के जरीए अपने फैंस को शादी से जुड़ी जानकारियां शेयर की थी.
मनदीप और जगदीप की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए 2013 में हुई थी. 21 साल की जगदीप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनका परिवार इंग्लैंड के न्यूकैस्टल में रहता है. आपको बता दें कि मनदीप तीसरे ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं जो ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की से शादी कर रहे हैं.
मनदीप से पहले टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने गीता बसरा और हाल ही में हेजल कीच के साथ शादी रचाने वाले युवराज सिंह ने ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की से शादी की है. मनदीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से खेलते हैं और अपनी शादी में उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों को बुलाया है जिसमें विराट कोहली, एवी डिविलियर्स और क्रिस गेल का नाम शामिल है.
24 साल के मनदीप टीम इंडिया की ओर से अंडर-19 वर्ल्डकप में खेल चुके हैं इसके अलावा मनदीप तीन टी-20 मैच में टीम इंडिया के हिस्सा रहें हैं जिसमें 119.17 की स्ट्राइक रेट से 87 रन जोड़े हैं.