IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने दी इंडिया को चेतावनी, इसलिए बनेंगे सबसे बड़ी मुसीबत
India vs Australia 2023: स्टीव स्मिथ ने 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले ही चेतावनी दे दी है. स्मिथ ने बताया कि उन्हें भारतीय स्पिन पिचों पर खेलना पसंद है.
![IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने दी इंडिया को चेतावनी, इसलिए बनेंगे सबसे बड़ी मुसीबत Before IND vs AUS 2023 test series star Australian batsman Steve Smith said he love playing on Indian spinning tracks in Indian IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने दी इंडिया को चेतावनी, इसलिए बनेंगे सबसे बड़ी मुसीबत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/2f405da2f3e42fe6c8924f6da523f0ed1675183190662582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Steve Smith on Indian Tracks: भारतीय टीम फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. उन्होंने बता दिया है कि उन्हें भारत की स्पिन पिचों पर खेलना काफी पसंद है. स्मिथ ने 2023 में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले ही भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है.
स्मिथ ने भारत के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप के कुछ विकेट मेरे खेलने की शैली के अनुरूप हैं. मुझे वास्तव में उन स्पिनिंग ट्रैक पर खेलने में मज़ा आता है, बहुत मज़ा आता है और हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है. लेकिन आप जानते हैं, अगर वे स्पिनिंग नहीं हैं और वो थोड़ी सी फ्लैट हैं तो वहां आपको बड़ा स्कोर बनना होगा. यह निश्चित रूप से एक बात है जो मैं लड़कों को बताऊंगा जब हम वहां पहुंचेंगे. यह मेरा अनुभव है और आप सिर्फ अपने सामने होने वाली पिच के हिसाब से ही खेल सकते हैं.”
इससे पहले इंडिया के लिए बने थे मुसीबत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2017 में भारत दौरा किया था. इस दौरे में स्टीव स्मिथ अच्छी फॉर्म में दिखे थे. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 3 शतकों की मदद से 499 रन जोड़े थे. 2023 में भी वो भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं. इससे पहले 2022 का साल उनके लिए काफी शानदार गुज़रा है. उन्होंने 2022 में टेस्ट में 58.40 की औसत और वनडे में 67.37 की औसत से रन बनाए थे. अपनी इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने बीती शनिवार की रात एक बार फिर एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
स्मिथ अब तक अपने करियर में कुल 92 टेस्ट, 139 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें 162 टेस्ट पारियों में उन्होंने 60.89 की औसत से 8647 रन बनाए हैं. इसके अलावा 124 वनडे पारियां खेलते हुए उन्होंने 45.11 की औसत से कुल 4917 रन बनाए हैं. वहीं 51 टी20 इंटरेनशनल पारियां खेलते हुए उनके बल्ले से 25.2 की औसत और 125.22 के स्ट्राइक रेट से 1008 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
Ravindra Jadeja ने इस यंग स्टार खिलाड़ी को बताया India का फ्यूचर, IPL 2022 में मचाया था धमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)