(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी कड़ी नसीहत, बोले- आईपीएल के अपने दोस्तों को छोड़ दें
IND vs AUS 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया टीम को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अपने आईपीएल के दोस्तों को पीछे छोड़ दें.
Delhi Test, Ravi Shastri: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 100 रनों (91) से पहले ही ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के इस प्रदर्शन को देख पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने मेहमान टीम को नसीहत दी.
इंग्लिश मैनर को ऐशज के लिए बचा कर रखें: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा, “मैं ऑस्ट्रेलिया को एक सलाह देने के साथ शुरू करना चाहूंगा. इंग्लिश मैनर ऐशज के लिए बचा कर रखें. नागपुर में मिली हार से वापसी के लिए आपको भारत में ऑस्ट्रेलिया के पुराने मैनर की जरूरत है.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं उन्हें बाहर आते हुए और दिल्ली में उनके आक्रामक रूप में देखना चाहता हूं. अपनी क्षमता का समर्थन करना और इरादे से खेलना. मैं इसकी कमी से हैरान था, खासकर दूसरी पारी में, जहां वे 91 रन पर आउट हो गए थे. यदि आप हार जाते हैं, तो मुक्के फेंकने के लिए नीचे जाएं. वीसीए स्टेडियम में भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेकने के डरपोक, लगभग गैर-ऑस्ट्रेलियाई अंदाज में नहीं. लेकिन पंच तुरंत फेंकना होगा और उन्हें दिल्ली में शुरू से ही भारत को कड़ी टक्कर देने की जरूरत है. अगर ऑस्ट्रेलिया तुरंत भारत को नहीं हरा पाता है तो सीरीज में 3-0 या 4-0 से हार की संभावना प्रबल हो सकती है.”
कुछ ज़्यादा ही भाईचारा था
उन्होंने लिखा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया से ये भी कहूंगा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के अपने दोस्तों को पीछे छोड़ दें और उन्हें आगे के लिए रखें. ऐसा लग रहा था कि नागपुर के मैदान पर कुछ ज़्यादा ही भाईचारा था. मैं दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई इरादे को सामने आते देखना चाहता हूं. मैं इसे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय अथक रहेंगे, जैसे वे हमेशा भारत में रहते हैं.”
शास्त्री ने लिखा, “यह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के मामले में उतना ही अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जितना उनके पास कभी था. भारत के पास कभी भी स्पिन तिकड़ी नहीं रही है जहां तीनों ऑलराउंडर हों. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और उन्हें खुद को यह बताने की जरूरत है. अपने आप को आईने में देखें और महसूस करें कि आप उतने बुरे नहीं हैं जितना शनिवार को हुआ था. यह एक दिन, एक सत्र था जहां आप गड़बड़ कर रहे थे.”
बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, “यह वैसा ही है जब भारतीय टीम 2020 में एडिलेड ओवल में 36 रन पर आउट हो गई थी. यह कोच के रूप में मेरे लिए अधिक चुनौतीपूर्ण दिनों में से एक था. अंतर हालांकि सिर्फ इतना था कि भारतीय टीम एडिलेड में पहले दो दिन के खेल में दबदबा बनाए हुए थी. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के पास युवा टॉड मर्फी के शानदार डेब्यू को छोड़कर कुछ सकारात्मक पहलू रहे. ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत को हराना है या फिर डराने की धमकी देनी है तो उसे अपना ए प्लस खेल खेलना होगा. यह असंभव नहीं है, जैसा कि हमने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था.”
ये भी पढ़ें...