T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरु होने के बाद फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों के बीच ये महामुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तना कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से शेयर किया गया है. इस वीडियो में बाबर आज़म पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील (Sunil Gavaskar) गावस्कर से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.


दोनों के बीच क्या कुछ हुई बातचीत?


वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले दोनों ने एक दूसरे का हाल-चाल पूछा. फिर सुनील गावस्कर ने बाबर को बर्थेडे विश किया, जो कल गुज़र चुका है. इसके बाद सुनील गावस्कर ने बाबर आज़म को बैटिंग टिप्स दी. उन्होंने बाबर को समझाते हुए कहा, “अगर आपकी शॉट सिलेक्शन अच्छी हो, फिर कोई दिक्कत नहीं. परिस्थिति के हिसाब से शॉट सिलेक्शन करें.” गौरतलब है कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ टीम के मौजूदा खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे थे.






 


गावस्कर से लिया ऑटोग्राफ


बैटिंग टिप्स देने के बाद सुनील गावस्कर ने बाबर आज़म को कैप पर अपना ऑटोग्राफ दिया. बता दें कि इससे पहले भी बाबर आज़म ने रोहित शर्मा को बड़ा बताकर सभी का दिल जीता है. वर्ल्ड कप शुरू होने हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आज़म ने रोहित शर्मा के बड़ा बताते हुए कहा था कि मैं इनसे अनुभव लेने की कोशिश करता हूं.


पिछले साल भारी पड़ी थी बाबर की टीम


गौरतलब है कि पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकटों से करारी मात दी थी. उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. वहीं, इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलती हुई दिखा देगी.


 


ये भी पढ़ें....


Watch: विराट कोहली की मास्टरक्लास फील्डिंग, टिम डेविड को रन आउट कर पलटा था मैच का रूख


PAK vs ENG: हैरी ब्रुक की तूफानी पारी में उड़ा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने 6 विकटों से दी करारी मात