IND vs PAK, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 202) में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें 23 अक्टूबर यानी आज अपना-अपना पहला मैच खेलेंगी. इस मैच में कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर आएगी ये तो मैच से कुछ देर पहले ही पता चलेगा. हालांकि, रोहित शर्मा ने पहले ही कह दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी प्लेइंग इलेवन पहले से ही तैयार है. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने भी अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है.


मिडिल ऑर्डर पर है भरोसा


पाकिस्तान टीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि टीम का मिडिल ऑर्डर काफी कमज़ोर है. अगर टीम की ओपनिंग जोड़ी जल्दी टूट जाए तो फिर मिडिल ऑर्डर के कुछ खास उम्मीदें नहीं की जाती है. टीम के कप्तान बाबर आज़म ने इस बार में बात करते हुए कहा, “हमें मिडिल ऑर्डर पर भरोसा है. उन्होंने हमें कई मैच जिताएं हैं. कठिन पारिस्थितियों में वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं.”


मिडिल ऑर्डर अक्सर होता है फेल


गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर अक्सर असफल होता दिखाई देता है. वहीं, टीम की ओपनिंग जोड़ी काफी मज़बूत है. बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने कई मैच अकेले ओपनिंग के दम पर जितवाए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ के एक मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने 200 रनों का टारगेट बिना विकेट गवाए चेज़ कर लिया था.


ओपनिंग है भारत के लिए खतरा


इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप मे भी टीम इंडिया पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी नहीं तोड़ पाई थी और पाकिस्तान ने 10 विकटों से मैच अपने नाम कर लिया था. एक बार फिर आज के मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत साबित होगी. भारतीय टीम को मैच में पकड़ बनाने के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा.


ये भी पढ़ें....


IND vs PAK, T20 WC: मैच से पहले मेलबर्न पहुंचकर भारतीय फैंस ने जमाया माहौल, देखिए क्या है नज़ारे


IND vs PAK Dream11 Tips: भारत-पाक मैच के लिए यह होगी परफेक्ट ड्रीम-11, इन्हें बनाएं कप्तान