T20 WC 2022 IND vs PAK:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू हो चुका है. फैंस 23 अक्टूबर को होने बाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. इस मैच से पहले काफी ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है. इसमें पाकिस्तान ज़्यादा आगे दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार इस मैच को लेकर कुछ न कुछ बयान आ रहे हैं. अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.


आकिब जावेद ने भारतीय टीम की बताईं कमियां


आकिब जावेद ने टीम इंडिया के बारे में कहा, “भारतीय टीम अच्छी हालत में नहीं दिख रही है. उनकी बल्लेबाज़ी संघर्ष कर रही हैं. वहीं, बुमराह के न होने से उनकी गेंदबाज़ी भी वैसी नहीं दिखाई दे रही है. गेंदबाज़ों का एक प्रभाव होता है, जो शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ में है. इस प्रभाव से का काफी दबाव होता है, जिससे काफी फर्क पड़ता है. भारतीय टीम के गेंदबाज़ साधारण मीडियम पेसर हैं. उनकी टीम में मौजूद एक हार्दिक पांड्या किसी भी वक़्त खेल पलट सकता है.”


आकिब जावेद अक्सर तंज़ कसते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने बीते कुछ दिन पहले मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को भी आड़े हाथों लिया था. उन्होंने बाबर की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाया था.


बाबर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “हमारा मैच जब कराची किंग्स के खिलाफ होता है और हम बल्लेबाज़ी करके 180 या उससे ज़्यादा रन बना लेते हैं, तब हम बाबर आज़म को आउट करने की ज़्यादा कोशिश नहीं करते हैं. बाबर अपनी एक ऐसी रफ्तार से बल्लेबाज़ी करता है, जिससे ज़रूरी रन रेट बढ़ता रहता है.”


भारतीय गेंदबाज़ी में दिखी लय


टीम इंडिया ने अपना पहल अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मैच को भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 6 रनों से जीत दर्ज की. अभ्यास मैच में टीम इंडिया डेथ बॉलिंग में काफी शानदार दिखाई दी. हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च कर एक विकेट लिया. वहीं, मोहम्मद शमी ने 20 ओवर में महज़ 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए.


ये भी पढ़ें...


Watch: 'मारने का मूड नहीं हो रहा', बैटिंग करते वक्त अक्षर पटेल से बोले सूर्यकुमार यादव; वीडियो वायरल


Watch Video: मोहम्मद शमी ने शाहीन अफरीदी को दिए गेंदबाजी के टिप्स, PCB ने शेयर किया वीडियो