Rohit Sharma Viral Video: एशिया कप 2022 में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, पिछले साल जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. उस मैच के बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं हुआ है.


पाकिस्तानी फैंस की कप्तान रोहित से अपील!


एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. जब आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थी, तो शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उस मैच में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था. वहीं, शाहीन अफरीदी को चोट से उबरने में तकरीबन 5 सप्ताह का वक्त लगेगा. इस बीच पाकिस्तानी फैंस के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.



'इस बार थोड़ा हल्का हाथ रखना, शाहीन और आमिर भाई नहीं हैं'


दरअसल, पाकिस्तानी फैंस के साथ रोहित शर्मा का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तानी फैंस रोहित शर्मा से शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर नरमी बरतने की बात कही. पाकिस्तानी फैंस के मुताबिक, पिछले तकरीबन 10-15 सालों से रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने उन्हें फोन किया, वो हमसे मिलने आए और हमें गले भी लगाया. वहीं, एक फैन ने कहा कि इस दाफा थोडा हाथ हलका रखना क्योंकी हमारे गेंदबाज नए हैं, शाहीन और अमीर भाई नहीं है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: Asia Cup 2022 में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे बाबर आजम, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया दावा


Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा