भारत के लिए डेब्यू से पहले पाकिस्तान के लिए खेले थे सचिन तेंदुलकर, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर भारत के लिए खेलने से पहले पाकिस्तान के लिए खेले था. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी, क्यों हुआ था ऐसा.
Sachin Tendulkar Story: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग नाम बनाया है. 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने नवंबर, 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. जब सचिन तेंदुलकर ने अपना करियर खत्म किया, तब वो क्रिकेट में भगवान की उपाधि पा चुके थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के लिए डेब्यू करने से पहले सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान टीम के लिए खेले थे.
भारत से पहले पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने बतौर फील्डर अपना डेब्यू 13 साल की उम्र में किया था. सचिन ने ये डेब्यू इंडिया की ओर से नहीं बल्कि पाकिस्तान की ओर से किया था. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से फील्डर के रूप में अपना डेब्यू 20 जनवरी, 1987 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया था. इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एक एक्ज़ीबीशन मैच खेला गया था. यह मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) की स्वर्ण जयंती को चिह्नित करने के लिए खेला गया था. इसी मैच में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान की ओर से खेले थे.
पाकिस्तान को थी फील्डर की कमी, तेंदुलकर ने खुद किया खुलासा
इस मैच में लंच टाइम में जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसक चलते पाकिस्तान के पास एक फील्डर कम था. इसी के चलते सचिन तेंदुलकर को फील्डिंग के लिए मैदान पर भेजा गया था. सचिन को लॉन्ग ऑन पर लगाया गया. उसी दिशा में कपिल देव ने एक शॉट खेला, जिसे पकड़ने में तेंदुलकर नाकाम रहे थे. इस घटना का जिक्र खुद सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' में किया.
तेंदुलकर ने इस वाक़ये को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक दोस्त से शिकायत की थी कि अगर इमरान खान ने उन्हें लॉन्ग-ऑन के बजाय मिड-ऑन पर रखा होता तो वह कैच ले सकते थे.
ऐसा रह मास्टर ब्लास्टर का करियर
सचिन ने टीम इंडिया के लिए कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. इन मैचों की 782 पारियों में उन्होंने 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए. इसमें उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...
Women T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे ऑस्ट्रेलिया से पार पाएगी टीम इंडिया? बेहद खराब है रिकॉर्ड