IND vs PAK: 'लोग क्या कहेंगे...', शाहिद अफरीदी हुए गुस्से से लाल, बाबर और PCB की एक झटके में निकाल दी हेकड़ी
IND vs PAK T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन के लिए शाहिद अफरीदी ने PCB और बाबर आजम को खूब लताड़ा है.
![IND vs PAK: 'लोग क्या कहेंगे...', शाहिद अफरीदी हुए गुस्से से लाल, बाबर और PCB की एक झटके में निकाल दी हेकड़ी before india vs pakistan t20 world cup 2024 match shahid afridi angry reaction over babar azam poor captaincy and pcb selection IND vs PAK: 'लोग क्या कहेंगे...', शाहिद अफरीदी हुए गुस्से से लाल, बाबर और PCB की एक झटके में निकाल दी हेकड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/1ac6b729f0605a4cc418800d743f42ea1717938052580975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में भिड़ंत से पहले शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि अफरीदी वेस्टइंडीज और यूएसए में में हो रहे वर्ल्ड कप के एम्बेसडर हैं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर आरोप लगाया है कि बोर्ड के फैसलों ने पाक टीम को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने इतनी बड़ी बात इसलिए कह डाली है क्योंकि पाकिस्तान को हाल ही में यूएसए के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यह वही मैच है जो सुपर ओवर तक चला, लेकिन मोहम्मद आमिर की खराब गेंदबाजी के कारण यूएसए ने 18 रन बनाए. मगर जवाब में पाकिस्ता 13 ही रन बना पाई थी. अब जानिए शाहिद अफरीदी ने इस संबंध में क्या कहा है.
शाहिद अफरीदी ने बोर्ड और कप्तान को लताड़ा
शाहिद अफरीदी ने PCB और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लताड़ लगाते हुए कहा, "मैं भी कप्तान होने की जिम्मेदारियों से वाकिफ हूं, जिन पर अक्सर खुले में बात नहीं की जाती. यहां ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि कप्तान के इरादे क्या हैं. बाबर आजम को टीम को एकसाथ रखना है. यह बाबर पर निर्भर करता है कि वे टीम के वातावरण को खराब करेंगे या टीम को एक यूनिट के तौर पर मजबूत बनाएंगे. कोच और सपोर्ट स्टाफ बाद में आता है, लेकिन कप्तान की जिम्मेदारी सबसे ऊपर होती है."
'लोग क्या कहेंगे...'
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, "मैं इस मामले पर ज्यादा अंदर नहीं जाना चाहता क्योंकि जब मैं शाहीन पर बात करता हूं तो लोग कहेंगे कि अपने दामाद को फेवर कर रहा है. ये मायने नहीं रखता कि मेरे किसी रिश्तेदार ने गलती की है या नहीं, लेकिन मेरी नजर में जो गलत है वो गलत ही रहेगा. मैं सच कह रहा हूं कि हमारे सीनियर, चयनकर्ताओं और बोर्ड ने पहले भी बहुत भयंकर गलतियां की हैं."
शाहीन अफरीदी से छीन ली गई थी कप्तानी
2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी शाहीन अफरीदी को सौंप दी गई थी. शाहीन की कप्तानी में पाक टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली, जिसमें उनकी टीम बुरी तरह हार गई थी. मगर जैसे-जैसे टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू हुई, तभी शाहीन को कप्तानी से हटा दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बाबर दोबारा कप्तानी का ऑफर मिलने पर एटीट्यूड दिखा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी स्वीकार कर ली थी. इस मामले पर शाहिद अफरीदी ने बोर्ड पर जमकर गुस्सा निकाला था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)