IPL 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 12 चौके और 8 छक्के लगाकर जड़ा तूफानी शतक
Rilee Rossouw: आईपीएल 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज राइली रूसो ने पीएसएल में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने शुक्रवार को पेशावर के खिलाफ 121 रनों की शतकीय पारी खेली.
Rilee Rossouw Century PSL 2023: पीएसएल 2023 का 27वां मैच 10 मार्च को पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुल्तान की टीम ने पेशावर को 4 विकेट से शिकस्त दी. पेशावर जाल्मी ने पहले खलते हुए 4 विकेट पर 242 रन बनाए. मुल्तान सुल्तांस ने जीत के लिए 243 रन का लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. मुल्तान सुल्तासं के लिए इस मैच के हीरो राइली रूसो रहे. उन्होंने 51 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 121 रनों की पारी खेली. राइली रूसो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक्शन में नजर आएंगे. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग से ठीक पहले रूसो के बल्ले से यह धमाकेदार पारी दिल्ली कैपिटल्स को काफी खुशी देगी.
राइली रूसो ने बल्ले से मचाया कोहराम
पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 243 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और टीम के दो विकेट 28 रन पर ही गिर गए. पर इसके बाद मैच में बड़ा मोड़ आया और रूसो का तूफान नजर आया. दो विकेट के गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने बल्ले से कोहराम मचा दिया.
रावलपिंडी के पिंडी स्पोर्ट्स कल्ब में उन्होंने हर ओर शॉट खेला. पेशावर जाल्मी का एक भी गेंदबाज रूसो को परेशान नहीं कर सका. वहीं रूसो ने सभी गेंदबाजी को खूब खबर ली. इस मैच में रूसो ने 51 गेंदों पर 12 चौके औऱ 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की दमदार और धमाकेदार पारी खेली. रूसो की पारी के दमपर मुल्तान सुल्तांस ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का यह धमाकेदार बल्लेबाज पीएसएल के बाद भारत में आईपीएल में धमाल मचाता हुआ नजर आएगा. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रूसो पर दिल्ली ने 4.60 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था.
यह भी पढ़ें: