IPL 2023: मुंबई इंडियंस की लगातार 10वें साल कप्तानी करने पर रोहित शर्मा ने कही दिल छू लेने वाली बात
Rohit Sharma: आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा लगातार 10वीं बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. 10वें साल को लेकर रोहित शर्मा ने दिल छू लेने वाली बात कही.
Rohit Sharma On Mumbai Indians: आईपीएल 2023 के आगाज़ में कुछ दिन ही बाकी रहे गए हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई बाते कहीं. रोहित शर्मा इस सीज़न लगातार 10वीं बार मुंबई इंडियंस की कमाम संभालेंगे. 2013 में उन्हें मुंबई का कप्तान बनाया गया था, जब से लेकर अब तक टीम कुल पांच खिताब जीत चुकी है.
लगातार 10वीं बार संभालेंगे मुंबई की कमान
रोहित शर्मा इस सीज़न लगातार 10वीं बार मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. इस खास बात को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक खास सफर रहा. रोहित शर्मा ने बताया कि इस सफर में उन्होंने कई यादें बानईं. रोहित शर्म ने कहा, “मुंबई इंडियंस के 10वें साल में कप्तानी करना और उसके लिए खेलना, यह एक खास सफर रहा है और इसने कई यादगार पल बनाए.”
पिछले साल अच्छा नहीं रहा था मुंबई इंडियंस का सफर
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे विफल टीम रही थी. मुंबई ने पॉइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी नंबर पर रही थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 14 में से महज़ 4 मैचों में ही जीत अपने नाम की थी और टीम ने 10 मैच गंवाए थे. इस बार टीम फैंस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कुल 5 खिताब जीते हैं, जो किसी भी टीम से ज़्यादा है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में कुल 143 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79 मैच जीते हैं और 60 गंवाए हैं. इसमें कुल चार मैच टाई रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 227 मैच खेले हैं. इन मैचों की 222 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.3 की औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...