Love For MS Dhoni: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इस बार आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जाएगा. सीज़न की शुरुआत से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं. इस सीज़न फैंस महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. इसी बीच, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई के लोगों का प्यार अविश्वसनीय है.
सुनील गावस्कर ने चेन्नई के लोगों और महेंद्र सिहं धोनी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “चेन्नई के लोगों का महेंद्र धोनी के लिए प्यार अविश्वसनीय है.” इस बार आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट होगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू और बाहर के मैदानों पर बराबर मैच खेलेंगी. चेन्नई का एमए चिदंरबरम स्टेडियम में सीएसके का होम ग्राउंड है. ऐसे में चेन्नई के लोग धोनी को होम ग्राउंड में खेलता देखने के लिए बेताब हैं. आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में होगा.
पिछले सीज़न खराब रही थी चेन्नई की हालत
पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स काफी खराब हालत में दिखाई दी थी. सीएसके ने 9वीं पोज़ीशन पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया था. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे. चेन्नई टूर्नामेंट की दूसरी सबसे खराब टीम रही थी.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
धोनी अब तक आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को अब तक चार खिताब दिलाए हैं. धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 234 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 206 पारियों में उन्होंने 39.2 की औसत और 135.2 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाए हैं. इसमें धोनी ने 24 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 346 चौके और 229 छक्के निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: आईपीएल में 'इंपैक्ट प्लेयर' के सिग्नल पर ऐसा होगा अंपायर का रिएक्शन, देखिए