सिर्फ 14 गेंद और 66 रन...IPL से पहले RCB के स्टार बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 259 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी ने इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम मचाते हुए 259 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किए और टीम को जीत दिलाई.
IPL 2024, RCB: आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया. घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले रजत पाटीदार ने 259.26 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 70 रनों की पारी खेली. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में चोटिल रहने वाले पाटीदार इस बार आरसीबी के लिए वो कर सकते हैं, जो उन्होंने टीम के लिए 2022 में किया था.
आईपीएल की शुरुआत से पहले पाटीदार ने अपना कमाल करना शुरू कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में मध्य प्रदेश के पाटीदार ने 27 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने अपनी इस पारी में महज़ 14 गेंदों में ही बाउंड्री से 66 रन बना दिए थे पाटीदार की इस पारी की बदौलत पहले से ही एकतरफा मैच मध्यप्रदेश की झोली में सिर्फ 9.5 ओवर में ही आ गया. आरसीबी के बल्लेबाज़ ने मुकाबले में 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस शानदार पारी के अंजाम दिया.
नागालैंड ने 41ओवर में बनाए 132, मध्य प्रदेश ने 10 से पहले किए चेज़
मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनके बॉलर्स ने इसे बिल्कुल ठीक ठहराया. गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए नागालैंड को 41 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट कर दिया. मध्य प्रदेश के लिए कुलवंत खेजरोलिया ने 9 ओवर में सिर्फ 31 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका. इसके अलावा कुमार कार्तिकेय ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं शारांश जैन और अरशद खान ने भी 1-1 विकेट झटका.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश ने महज़ 9.5 ओवर में 1 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे राजत पाटीदार ने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा साथी ओपनर यश दुबे ने 30 गेंदों में 49 रन स्कोर किए, जिसमें कुल 9 चौके शामिल रहे. इस तरह मध्य प्रदेश ने एकतरफा जीत पर अपना नाम लिखवाया.
ये भी पढ़ें...