IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के मालिकों में फूट? प्रीति जिंटा पहुंचीं कोर्ट, जानें पूरा मामला
IPL 2025 Punjab Kings: आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स के कई विवाद सामने आ चुके हैं. अब एक और नया मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है.
Preity Zinta Files Restraining Order Against Mohit Burman: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी में बड़ा विवाद सामने आया है. टीम की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े शेयरधारक मोहित बर्मन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. प्रीति ने राज्य उच्च न्यायालय से मोहित बर्मन के खिलाफ रोक लगाने का आदेश प्राप्त किया है, जिसमें बर्मन द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचने के प्रयास पर रोक लगाने की मांग की गई है.
मोहित बर्मन बेचेंगे फ्रैंचाइजी में अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी?
पंजाब किंग्स की मूल कंपनी केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में मोहित बर्मन की 48 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार, बर्मन अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी किसी तीसरे पार्टी को बेचने की योजना बना रहे हैं. शेयर बेचना एक आम व्यावसायिक प्रक्रिया है, लेकिन फ्रैंचाइजी भागीदारों के बीच एक आंतरिक समझौता है कि हिस्सेदारी पहले मौजूदा भागीदारों को दी जानी चाहिए. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहित बर्मन ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "मेरी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है."
इस मामले में प्रीति जिंटा ने उठाया कानूनी कदम
हालांकि, प्रीति जिंटा ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की है और इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त को कोर्ट में होगी. फिलहाल इस विवाद पर अन्य साझेदारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा ने अपनी याचिका में कहा कि बर्मन की टीम में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं. उन्होंने मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम-1996 की धारा 9 के तहत यह याचिका दायर कर अंतरिम उपाय और दिशा-निर्देश की मांग की है.
पंजाब किंग्स में 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का वैल्यू कितना है?
पंजाब किंग्स की 11.5 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 540 से 600 करोड़ रुपए के बीच आंकी जा रही है. आईपीएल में हर टीम की कीमत काफी ज्यादा है. पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. टीम पिछले एक दशक से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है.