Lucknow Super Giants: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. इस ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जाएगा. आईपीएल ऑक्श 2023 के लिए तकरीबन सभी टीमों ने अपनी तैयारियां दुरूस्त कर ली हैं. वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन के लिए खास प्लान बनाया है. दरअसल, लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. यह टीम ज्यादा से ज्यादा लोकल टैलेंट को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.


इकाना स्टेडियम में ट्रॉयल जारी


इसके लिए लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन से पहले इकाना स्टेडियम में ट्रॉयल रखा है. यह ट्रॉयल बीते 9 दिसंबर से जारी है, जबकि 18 दिसंबर तक चलेगा. साथ ही इस ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र सीमा कम से कम 18 साल रखी गई है. जबकि खिलाड़ियों की अधिकतम उम्र 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस ट्रॉयल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी लखनऊ सुपर जॉइंट्स के इंस्टाग्राम पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही खिलाड़ियों को अपनी वैलिड आईडी देनी होगी.


मयंक अग्रवाल करोड़ों खर्च कर सकती है लखनऊ!


लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैनेजर संजय किशोर ने कहा कि फिलहाल इस ट्रॉयल का आयोजन हम बस लखनऊ शहर में कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही दूसरे शहर में भी किया जाएगा. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स आगामी आईपीएल ऑक्शन में टॉप-3 बल्लेबाजों के अलावा फिनिशर को टार्गेट कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स मंयक अग्रवाल पर भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती है. गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया. इस तरह मयंक अग्रवाल ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या ने शुरू की तैयारी, NCA पहुंच जमकर बहाया पसीना


Watch: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर मिला बड़ा अपडेट, नेट में गेंदबाज़ी करते आए नज़र, देखें वीडियो