Virat Kohli ने अभ्यास मैच से पहले ऑटोग्राफ देकर फैंस को किया खुश, लोगों लगाए कोहली...कोहली.. के नारे, देखें वीडियो
Virat Kohli: टीम इंडिया ने पर्थ के वाका स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मैच से पहले विराट कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ देकर खुश किया, जिसका वीडियो वायरल हुआ.
Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शानदार खेल के चलते दुनिया के कोने-कोने में पसंद किए जाते हैं. उनके लाखों करोड़ों चहाने वाले हैं. विराट भी कभी अपने फैंस निराश नहीं करते हैं. अक्सर उन्हें फैंस के साथ तस्वीरें खिचवाते या फिर फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा जाता है. विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं.
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं, जिसमें से पहला मैच आजा पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. मैच से पहले स्टेडियम में मौजूद फैंस विराट कोहली को देख फैंस कोहली...कोहली.. के नारे लगाने लगे और विराट से ऑटोग्राफ की मांग करने लगे.
फैंस को दिया ऑटोग्राफ
विराट कोहली ने हर बार की तरह इस बार भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ दिया. फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए किंग कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली ने अपने तमाम फैंस को ऑटोग्राफ देकर खुश किया. इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कोहली ने फैंस उनके लिए कोहली...कोहली... के नारे लगा रहे हैं.
Nice gesture from Virat Kohli to give autograph to fans ahead of the warm up match. pic.twitter.com/baQulbApg6
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2022
फॉर्म है बरकरार
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 से ही विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाने के साथ तीन साल से चले आ रहे शतकों के सूखे को भी खत्म किया था. इससे अवाला उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ों में भी अच्छा परफॉर्म किया था. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम