Rohit Sharma Dropped From Sydney Test: भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया. मुकाबले में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. रोहित को खराब फॉर्म के कारण बाहर बिठाया गया. तो आइए जानते हैं कि इससे पहले किस भारतीय कप्तान को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया था.


तो आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले 2005 में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया था. बताया जाता है कि उस वक्त के भारतीय कोच ग्रेड चैपल और कप्तान गांगुली के बीच मतभेद हुआ था. इस मतभेद के कारण कप्तान गांगुली को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया था. यह वाकया भारत के जिम्बाब्वे टूर के दौरान हुआ था. 


रोहित शर्मा क्यों हुए ड्रॉप?


नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन मुकाबले खेले और वह तीनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने सीरीज की पांच पारियों में बैटिंग की, जिसमें हाई स्कोर 10 रन रहा. मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में हिटमैन ने 03 और 09 रन बनाए. इसके बाद रोहित को ड्रॉप करने की मांग तेज हुई. 


इसी बीच सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है. फिर सिडनी टेस्ट की शुरुआत से पहले आधिकारिक खबर आई कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. 


रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 


गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 67 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 116 पारियों में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.


 


ये भी पढ़ें...


Sheldon Jackson Retirement: भारतीय क्रिकेटर ने अचानक कर दी संन्यास की घोषणा, सिडनी टेस्ट के बीच हैरान करने वाली खबर